राजस्थान: प्रदेश में अगले साल यानि 2023 में विधानसभा आम चुनाव होने जा रहे हैं. जिनकी तैयारियों के लिए बहुजन समाज पार्टी एक्टिव मोड में होकर कार्य कर रही है. जिसकी बानगी कल अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा में देखने को मिली जहां कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई.
यह बैठक जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार बौद्ध जी द्वारा रामगढ़ विधानसभा की तैयारियों का जायजा हेतु बुलाई गई थी. जिसमें प्रदेश प्रभारी रामजीवन बौद्ध जी ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जीत के गुर बताएं.
अलवर जिले में बसपा कार्यालय में संपन्न इस बैठक में रामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र जी के साथ महासचिव दिनेश जी, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा जी, सचिव रमेश जी, प्रकाश जी, बीवीएफ विक्की वर्मा रविंद्र, कप्तान सिंह सचिव रामवीर जी, सतीश जी के साथ जिला कार्यकारिणी से जिला अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष जेपी रघुवंशी जी, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत जाजोरिया जी के अलावा एडवोकेट जीतू जी एवं तमाम कार्यकर्तागणों ने भाग लिया.
बता दें बसपा के लिए अलवर जिला बहुत ही महत्वपूर्ण है. पिछली बार यहां से 2 विधायक बसपा ने जीते थे. और इस बार अलवर जिले की 5-7 सीटों पर निगाह टिकी हुई है.