अलवर: बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के राज में निरंतर बढ़ते अत्याचार और बेरोजगारी का विरोध करने के लिए कल अलवर जिले में साइकिल रैली निकाली है.
जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार बौद्ध ने बताया, “अलवर में बहुजन सामज पार्टी के तत्वावधान में महंगाई,बेरोज़गारी, निजीकरण, देश व राज्य में बढ़ते अत्याचार के ख़िलाफ़ जन जाग्रति साइकिल यात्रा निकाली गयी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप प्रदेश प्रभारी एडवोकेट रामजीवन बौद्ध जी एवं प्रदेश सचिव श्याम बाबू बैरवा जी ने पार्टी झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया. जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर जिला कलेक्ट्रेट अलवर पहुँची.
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिलाप्रभारी सिताराम जी, जाफ़र जी, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य हितेश रसगोनजी, जिला उपाध्यक्ष जेपी रघुवंशी जी, जिला महासचिव अमित पार्षद जी, जिला मीडिया प्रभारी एड. जीतू जी, बाबूलाल बौद्ध जी, विधानसभा अध्यक्ष सोनू मेघवाल, पंकज देव, नरेंद्र, ललिता जी, संदीप जी, उपाध्यक्ष संजय जी एड. हेमंत जी, महेश जी, रमेश जी, अरुण जी, नरेश जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.