अलवर: राजस्थान के अलवर जिले की किशनगढ़बास विधानसभा के गांव इस्माईलपुर में आज जिला कार्यकारिणी सदस्य और वर्तमान पंचायत समीति सदस्य (MPS) हितेश रसगोन जी और विधानसभा अध्यक्ष पंजक देव जी बसपा कार्यकर्ता विजेंद्र जी की माताजी के देहांत पर सांत्वना देने पहुँचे. कार्यकर्ता के घर पहुँचकर सेक्टर अध्यक्ष बंशीलाल जी ने मुलाकात कराई और मृतक के परिवार से मिलाकर एमपीएस और विधानसभा अध्यक्ष ने दुखा बांटा और कुदरत से परिवार को इस दुख की घड़ी में कमजोर नही होने की प्रार्थना करी.
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष पंकज देव जी सेक्टर इस्माईलपुर के कार्यकर्ताओं की बैठक रखी जिसमें उन्होने आने वाले चुनावों के मद्देनजर संगठन विस्तार और कार्यकर्ताओं से मेलजोल बढ़ाने की बात कही.
उनके साथ पधारे एमपीएस हितेश रसगोन जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सत्ता संग्राम से परिचित कराया और 2023 के विधानसभा चुनावों को युद्ध की भांति लड़ने के लिए प्रेरित किया.
इस बैठक की अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष बंशीलाल जी ने की. इस मौके पर एमपीएस हितेश रसगोन और विधानसभा अध्यक्ष पंकज देव जी के साथ बामसेफ अध्यक्ष विजय सिंह जी, बीवीएफ संयोजक सचिन कुमार जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक बौद्ध जी, लालचंद जी, पप्पु जी, हितेश कुमार जी, नरेश जी और संदीप जी उपस्थित रहे.