राजस्थान: बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कल राजस्थान के अलवर जिले में पार्टी की समीक्षा बैठक में सत्ता के संग्राम के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होने कहा, 2023 और 2024 के चुनाव बहुजन समाज के लिए महासंग्राम हैं जिन्हे वोट के हथियार से जीतना है.” इस बैठक में संगठन की समीक्षा की गई और नई जिम्मेदारी के साथ कार्यकर्ताओं को तैयार किया गया.
कल संपन्न हुई इस समीक्षा में कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था. अपने नेताओं को सुनने के लिए कार्यकर्ता उत्सुक दिखाई दिए. और बसपा सासंद रामजी गौतम ने भी कार्यकर्ताओं को निराश नही किया और प्रत्येक कार्यकर्ता से संवाद साधा.
कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब और पार्टी संस्थापक मान्यवर साहेब कांशीराम के चित्रों पर मालार्पण से की गई. इसके बाद स्वागत की बेला में जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार बौद्ध जी, प्रदेश प्रभारी रामजीवन बौद्ध जी तथा प्रदेश महासचिव इमरान खान जी ने पार्टी चुनाव चिन्ह हाथी भेंट किया.
प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने अलवर जिले की सभी 11 विधानसभाओं की समीक्षा ली और खुद रामजी गौतम ने पदाधिकारियों की हाजरी लेकर नई जिम्मेदारी बांटी.
इस समीक्षा बैठक में चार चांद लगाने का काम विधानसभा किशनगढ़ बास की उपाध्यक्ष ललिता जी की बेटी ने अपने हाथों से बनाई सांसद जी की तस्वीर भेंटकर किया. और बेटी के इस कार्य की सराहना सांसद जी ने मंच के माध्यम से हौंसला अफजाई कर मनोबल बढ़ाया. वहीं, इसी विधानसभा के गांव इस्माईलपुर के कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति उनके समर्पण और कार्य के लिए मंच पर सम्मानित किया गया. इन कार्यकर्ताओं में सेक्टर अध्यक्ष बंशीलाल जी, सेक्टर महासचिव राजेश जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता लालचन्द जी, लखन बौद्ध जी, अशोक बौद्ध जी तथा विजय सिंह शामिल थे.
इस मौके पर बीएसपी पार्षद अमित जी के साथ पंचायत समीति सदस्य हितेश रसगोन जी को भी सांसद जी ने विशेष धन्यवाद दिया और पार्टी के लिए फिर से अपने जैसे और नेता जिताने का वायदा लिया.
समीक्षा के दौरान प्रदेश कमेटी से प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल व विजय बैरवा, शोरणसिंह दीनबंधु, श्याम बाबु, सीताराम गोठवाल, जाफर पुंगलोत, नेमीचंद, मोहन लाल वर्मा जी तथा जिला एवं विधानसभाओं से सीताराम मास्टर जी, जेपी रंघुवंशी जी, रामकुंवर गुर्जर जी, ललित रसगोन जी, पंकज देव जी, सोनू मेघवाल जी, गिर्राज जी, विलियम जी, एडवोकेट जीतू जी, नीरज, दिनेश, राहुल धवन जी आदि लोग मौजूद रहें.