MP Election 2023: बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को पुख्ता करते हुए प्रत्याशी भी घोषित करना शुरु कर दिया है. पार्टी ने 10 अगस्त को कुल 7 प्रत्याशी घोषित किए हैं. प्रत्याशियों की यह सूची 9 अगस्त को किए गए पैदल मार्च और राजभवन घेराव के बाद जारी की गई है.
इन्हे मिला है टिकट
बहुजन समाज पार्टी ने कुल 7 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. जिनमें एक सीट आरक्षित और छह सीट सामान्य शामिल हैं. इनमें आरक्षित सीट रैगांव से देवराज अहिरवार को प्रत्याशी बनाया गया है.
वहीं शेष छह सामान्य सीटों का विवरण इस प्रकार है:
दिमनी से बलबीर सिंह डंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश कुमार राठौर, राजनगर से रामराजा पाठक, रामपुर बाघेलान से मणिराज सिंह पटेल, सिरमौर से विष्णु देव पांडे और सैमरिया से पंकज सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है.
इन सात सीटों के द्वारा पार्टी ने कुल 5 जिलों को कवर कर लिया है. जिनमें मुरैना, निवाड़ी, छतरपुर, सतना और रीवा शामिल हैं.
किंग मेकर की तैयारी में है बसपा
बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश में किंग मेकर बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरी हुई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने हालिया घोषणा करी थी कि वे इस बार बाहर से समर्थन नही देंगे बल्कि सरकार में शामिल होंगे. इस फैंसले के बाद से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी जोश देखने को मिला है.
पार्टी ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजभवन घेराव और विशाल पैदल मार्च का आयोजन कर अपने विरोधियों को बता दिया है कि बसपा इस बार यहाँ किंग मेकर बनने जा रही है.