Bahujan YouTubers Meet 2023: The News Beak द्वारा आयोजित होने वाली All India Bahujan YouTubers Meet का चौथा संस्करण आ गया है. दिल्ली में आयोजित होने वाले इस जमावड़े में बहुजन कंटेट क्रिएटर शामिल हो सकते हैं. साथ में बहुजन यूट्यूबर्स मीट में दर्शक भी सिरकत कर पाएंगे.
ऐसे करें Bahujan YouTubers Meet में रजिस्ट्रेशन
4th Bahujan YouTubers Meet में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. द न्यूज बीक के इस जमावड़े में शामिल होने के लिए इस गूगल फॉर्म के जरिए आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
द न्यूज बीक ने बताया, “ऑनलाइन गूगल फॉर्म में नाम, मोबाइल नंबर और चैनल के लिंक वगैरह की जानकारी दर्ज करनी होगी. गूगल फॉर्म में आपसे कुछ विकल्पों के जवाब पूछे जाएंगे. सभी जरूरी जानकारी देने के बाद आप फॉर्म को सबमिट करें. हमारी टीम आपके द्वारा दी गई जानकारी की जांच करेगी और अगर आपका चयन होता है तो आपको 4th Bahujan YouTubers Meet 2023 में शामिल होने का निमंत्रण आपके ईमेल पर भेजा जाएगा.”
क्या खास होगा इस बार की Bahujan YouTubers Meet 2023 में
हर बार की भांति इस बार भी Bahujan YouTubers Meet का मुख्य उद्देश्य बहुजन यूट्यूबर्स को पत्रकारिता और कंटेट क्रिएशन के लिए ट्रैन करना और आपसी तालमेल बढ़ाना है.
The News Beak ने बताया, “2 दिन के इस कार्यक्रम में बहुजन यूट्यूबर्स मीट के लिए Media Training & Workshop का आयोजन होगा जिसमें मीडिया एक्सपर्ट्स आपको क्लासरूम ट्रैनिंग देंगे. इस दौरान आपको यूट्यूब से जुड़ी अहम जानकारी, जर्नलिज्म की बेसिक ट्रैनिंग, AI टूल्स की ट्रैनिंग, फैक्ट चेक और रिपोर्टिंग स्किल्स वगैरह की ट्रैनिंग दी जाएगी. बहुजन समाज के सभी यूट्यूबर्स के बीच आपसी तालमेल और सहयोग को बढ़ाने की कोशिश भी की जाएगी.”
रजिस्ट्रेशन के लिए देनी होगी फीस
इस बार के Bahujan YouTubers Meet में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. 2 दिन चलने वाली इस YouTubers Meet में यूट्यूबर को 1000 रुपये देने होंगे. इस शुल्क में आयोजन के खर्चे शामिल हैं. मगर, प्रतिभागी के पर्सनल खर्चे अलग होंगे.
अगर, आप दर्शक के रूप में इस मीट में प्रतिभागी बनना चाहते हैं तो आपको 3000 रुपए फीस देनी होगी. आप चाहें तो एक दिन के लिए भी शामिल हो सकते हैं और एक दिन के लिए 1500 रुपए चुका सकते हैं.