पटना: बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में पिछड़ा अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बसपा सांसद रामजी गौतम के अलावा बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए. आकाश ने बिहार की सरकार पर जमकर हमला बोला और नीतिश बाबू को उनके शासन काल के लिए लताड़ लगाई.
आकाश आनंद पहली बार बिहार की धरती पर गए थे. जहाँ बसपा ने ओबीसी समुदाय को लामबंध करने के उद्देश्य से पिछड़ा अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया था. इस आयोजन में आकाश आनंद को सुनने हजारों की संख्या में समर्थक पहुँचे. और उन्होने इस खास मौके पर बिहार की खराब हालात पर जमकर सरकार को लताड़ लगाई.
बिहार में तीन दशकों से ओबीसी समाज के तथाकथित नेता शासन में रहे हैं। लेकिन आज भी यहां पर ओबीसी समाज के साथ सर्व समाज की हालत बेहद खराब है। इनके राज में आज भी छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिये दूसरे राज्य में जाना पड़ता है। नौकरी के लिए युवा दूसरे राज्यों की राह देखते हैं।… pic.twitter.com/FgOAyJok1U
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) August 25, 2023
बकौल आकाश, “बिहार में तीन दशकों से ओबीसी समाज के तथाकथित नेता शासन में रहे हैं. लेकिन आज भी यहां पर ओबीसी समाज के साथ सर्व समाज की हालत बेहद खराब है. इनके राज में आज भी छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिये दूसरे राज्य में जाना पड़ता है. नौकरी के लिए युवा दूसरे राज्यों की राह देखते हैं. पिछले तीन दशकों से ये सरकार राज्य में रोजगार के मौके तक उपलब्ध नहीं करा सकी है.”