बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद जी ने आज यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होने योगी सरकार की राज्य में व्याप्त बेरोजगारी, गरीबी तथा महंगाई की समस्या पर जमकर क्लास लगाई है. अपनी पार्टी की नेता मायावती जी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्होने यूपी सरकार पर हमला बोला है.
बीते 4 सालों में शिक्षक भर्ती नहीं हुई, 2017 के मुक़ाबले बेरोजगारी दर 2.8% से 3.9% हो गई है।ना प्रदेश में नया निवेश आ रहा है ना रोज़गार के नए मौक़े।यूपी में क़ानून का नहीं बल्कि पुलिस का बुलडोज़र राज चल रहा है।
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) September 19, 2022
खुद के गिरेबान में देखने के बजाय ये प्रतिपक्ष को आँखें दिखा रहे हैं। https://t.co/jy2YZJmCUe
“बीते 4 सालों में शिक्षक भर्ती नहीं हुई, 2017 के मुकाबले बेरोजगारी दर 2.8 फीसदी से 3.9 फीसदी हो गई है. ना प्रदेश में नया निवेश आ रहा है ना रोजगार के नए मौके. यूपी में कानून का नहीं बल्कि पुलिस का बुलडोजर राज चल रहा है. खुद के गिरेबान में देखने के बजाय ये प्रतिपक्ष को आँखें दिखा रहे हैं.”
आपको बता दें आज सवेरे ही बसपा सुप्रीमो मायावती जी ने योगी सरकार द्वारा प्रतिपक्ष के प्रति किए गए रवैये के प्रति ट्वीट कर अपनी बात कहीं थी और योगी सरकार को घेरा था.
उन्होने कहा, “यूपी विधानसभा मानसून सत्र से पहले भाजपा का दावा कि प्रतिपक्ष यहाँ बेरोजगार है, यह इनकी अहंकारी सोच व गैर-जिम्मेदाराना रवैये को उजागर करता है. सरकार की सोच जनहित व जनकल्याण के प्रति ईमानदारी एवं वफादारी साबित करने की होनी चाहिए, न कि प्रतिपक्ष के विरुद्ध द्वेषपूर्ण रवैए की.”
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आकाश आनंद जी ने यूपी में व्याप्त बेरोजगारी, महंगाई आदि का आँकड़े प्रस्तुत किए हैं और सरकार की पोल खोली है.