Jet Fuel Price: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बुधवार यानि 1 जून 2022 से दिल्ली में एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 1.3 फीसदी घटाकर 1.21 लाख प्रति किलोलीटर कर दी है. कीमत में यह इस साल की पहली कटौती है. साल की शुरुआत में जेट फ्यूल की कीमत ₹72,062/किलोलीटर थी जो अब तक 1.23 लाख/किलोलीटर हो गई थी. यानि पिछले 5 महिनों में जेट फ्यूल की कीमत 61.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
बता दें कि भारत अपनी तेल जरूरतों के लिए 85 फीसदी आयात पर निर्भर है. इसलिए, वैश्विक स्तर पर एनर्जी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते भारत में फ्यूल रेट बढ़ाएं गए हैं.
नई कीमत के अनुसार दिल्ली में एटीएफ ₹1,21,474.74 प्रति किलोलीटर हो गया है. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत ₹1,26,369.98 प्रति किलोलीटर होगी. मुम्बई में ₹1,20,306.99 प्रति किलोलीटर और चैन्नई में ₹1,25.725.36 प्रति किलोलीटर हो जाएगी.
आज ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पूरे ₹135 प्रति सिलेंडर घटाएं है और अब जेट फ्यूल की कीमते घटाकर इंडस्ट्री को फायदा दिया जा रहा है. लेकिन, आम भुक्ताओं के लिए ना तो गैस सिलेंडर के दाम घटें है और ना ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए है.