यूपी: बहुजन समाज पार्टी के लिए राजनीति से शुभ संकेत आने शुरु हो गए हैं. कल यानि बुधवार को समाजवादी पार्टी के दिग्गज मुस्लिम नेता इमरान मसूद पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. सहारनपुर की धरती से आने वाले इस नेता को बसपा सुप्रीमो ने पश्चिमी यूपी की कमान भी सौंप दी. खुद मायावती ने इमरान मसूद से पार्टी कार्यालय में मुलाकात कर उन्हे आर्शीवाद दिया.
पिछले कई दिनों से अटकले लगाई जा रही थी कि इमरान मसूद जल्द ही बसपा जॉइन कर सकते हैं. कल उन्होने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए दोपहर बाद बीएसपी कार्यालय लखनऊ पहुँच हाथी पर सवार हो लिए.
सपा के लिए एक सप्ताह में यह दूसरा बड़ा झटका लगा है. पहले सपा संरक्षक और अखिलेश यादव जी के पिताजी आदरणीय मुलायम सिंह का निधन और उसके बाद अब इमरान मसूद का पार्टी छोड़कर जाना.
इस मौके पर बहनजी ने इमरान मसूद का स्वागत किया और कहा, “उत्तर प्रदेश व खासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में श्री इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होने आज आपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर, अच्छी नीयत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ, बीएसपी में शामिल हो गए, जिसका तहेदिल से स्वागत.”
1. उत्तर प्रदेश व ख़ासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में श्री इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने आज अपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर, अच्छी नीयत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ, बीएसपी में शामिल हो गए, जिसका तहेदिल से स्वागत।
— Mayawati (@Mayawati) October 19, 2022
पार्टी जॉइन करते ही बहनजी ने उन्हे पश्चिमी यूपी का सन्योजक भी बना दिया. और उन्हे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. इस पर बहनजी ने कहा, “साथ ही, पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हे पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर वहाँ पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने व खासकर अकलीयत समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई.”
पार्टी जॉइन करने के बाद बसपा को सहारनपुर और उससे सटे पड़ोसी जिलों में मजबूती मिलेगी और आने वाले निकाय चुनाव में भी पार्टी यूपी के स्थानीय शासन में हिस्सेदार बन पाएगी.