ICC T20 World Cup Indian Squad: अगले महिने होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. एशिया कप के लिए खेलने वाले लगभग खिलाड़ी इस टीम में रिपीट हुए हैं. कल बीसीसीआई कि चयन कमेटी की मुम्बई में हुई बैठक में भारतीय टीम के दल को चुना गया है.
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को फिर से तरजीह दी गई है और संजू सैमसन तथा ईशान किशन अभी भी इंतजार करेंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह एवं हर्षल पटेल की वापसी हुई है.
Indian Squad for T20 World Cup – विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविचन्द्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह. इसके अलावा चार खिलाड़ी और चुने गए हैं जिनमें मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई तथा दीपक चहर को स्टैंडबाई पर रखा गया है.

इसी के साथ में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टी20 सीरिज के लिए भी टीम का चयन किया गया है. जिसमें मोहम्मद शमी और दीपक चहर को भी स्क्वैड में जगह दी गई है. यानि मोहम्मद शमी और दीपक चहर आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ मैच में खेलेंगे. और शेष टीम विश्वकप वाली है.