पंजाब: बहुजन समाज पार्टी को पंजाब में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पंजाब की वर्तमान सरकार बसपा के आगे झुक गई है. बसपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष माननीय जसवीर संह गढ़ी ने बताया कि, “आप सरकार ने 178 लॉ ऑफिसरों की भर्ती में यू-टर्न लिया है और 58 पोस्ट एससी के लिए रिजर्व कर दी है. लेकिन, अभी ओबीसी का कोटा शामिल नही किया है.” बता दें पंजाब में बीएसपी ने यह मुद्दा बहुत ही जोरदार तरीके से उठाया था और लगातार प्रदर्शन भी किया है. जिसके फलस्वरूप आप सरकार को झुकना पड़ा और रिजर्ववेशन लागू करना पड़ा है.
Appointment of 178 #LawOfficer Post in Punjab, AAP govt takes U-turn and notify the 58 post for #ScheduleCaste. Bahujan Movement Arises again in Punjab yet #OBCreservation not considered by #aapgovernment . pic.twitter.com/o3KxJpbsyG
— Jasvir Singh Garhi (@JasvirGhari) August 21, 2022
दरअसल, पंजाब सरकार ने 178 लॉ ऑफिसरों की भर्ती निकाली थी जिसमें रिजर्वेशन का प्रावधान नही किया था. इस मामले को आप सरकार कोर्ट में घसीट कर ले गई और रिजर्वेशन के खिलाप केस लड़ा. और दलील दी कि रिजर्वेशन से योग्य उम्मीदवार नही मिलेंगे. इस मामले को बहुजन समाज पार्टी ने जोरदार तरीके उठाया और पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन कर रिजर्वेशन की मांग को उठाया. इस प्रदर्शन के बाद आप सरकार बेकफुट पर आई और उसने एससी को रिजर्वेशन देने का फैंसला कर लिया.
जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय जसवीर सिंह गढ़ी ने अपने ट्वीटर हैंडल से कहा कि, “आप सरकार ने यू-टर्न लिया है और 178 सीटों में से 58 सीटे एससी के लिए रिजर्व कर दी है.” पंजाबियों के लिए यह बड़ी खुशी का मौका है और बसपा के लिए भी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उसने विपक्ष का काम बखूभी निभाया है.