बर्मिघम: इस साल खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने क्रिकेट में भी मेडल पक्का कर लिया है. लेकिन, अविनाश साबले का मेडल ऐतिहास रहा है. स्टार एथलीट साबले ने स्टीप्लेचेस 3000 मी. में सिल्वर मेडल जीतकर भारत की पदक तालिका में मेडल संख्या तो बढ़ाई ही साथ में इस मेडल ने इस खेल में केन्या के एक तरफा दबदबे में भी सेंध लगाने का कार्य किया है. यह काम भारत के अलावा किसी भी देश के खिलाड़ियों द्वारा नही किया गया.
India’s Avinash Sable, belonging to Mahar Regiment, wins silver in CWG Steeplechase 3000m. He is the first one to break decades long hegemony of Kenyan in Steeplechase.
— Ritesh J. (@riteshjyotii) August 7, 2022
Proud moment for India! Jai Bhim! 💙🇮🇳 pic.twitter.com/pYBP4IFgGO
अनिवाश साबले जो महार रजिमेंट से है उन्होने दशकों के राज को खत्म करके पहले भारतीय बनने का गौरव भी प्राप्त किया है. इससे पहले यह कारनामा भारत की तरफ से किसी भी खिलाड़ी ने नही किया था.
साबले ने अपना मुकाबला 8:11:20 यानि तकरीबन 8 मिनट 12 सेकण्ड में कवर कर लिया. सिफ सेकण्ड के कुछ हिस्से से वे गोल्ड से चूक गए. इसी के साथ अनिवाश ने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ-साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया.
बता दें इस मुकाबले में केन्या के 26 वर्षीय अब्राहम किबिवोत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होने 8:11:15 का समय लिया. वहीं केन्या के ही आमोस सेरेम को 8:16:83 के साथ ब्रॉन्ज मेडल मिला.