42.1 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

Health Tips: इस समय पर चावल खाएंगे तो मिलेंगे ये फायदे

चावल को भारतीय भोजन का एक अहम हिस्सा माना गया है। पूजा-पाठ में इस्तेमाल से लेकर छोटे-बड़े समारोह सभी में चावल से बने व्यंजनों का अपना महत्व होता है। घरों में अक्सर दाल-चावल, राजमा-चावल, फ्राइड राइस, छोले-चावल, बिरयानी, पुलाव बनते ही रहते हैं। और जब बात मीठे की हो, तो चावल से बनी खीर का कोई जवाब नहीं है।

स्वादिष्ट होने के साथ ही चावल आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। वैसे तो इसे कार्बोहाइड्रेट का मुख्य स्रोत माना गया है, परंतु मैग्नीशियम, आयरन, सोडियम, प्रोटीन, विटामिन बी6, कैल्शियम, फाइबर तथा वसा जैसे पोषक तत्व भी चावल में मौजूद होते हैं। जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

इसके बावजूद आपने कुछ लोगों को यह कहते हुए भी सुना हुआ कि चावल खाने से मोटापा, ब्लड शुगर लेवल हाई होना, बादी बढ़ना आदि समस्याएं होती हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये समस्याएं चावल खाने से नहीं, बल्कि गलत समय पर चावल के सेवन से हो सकती हैं। जी हां, यह सही है कि प्रकृति में मौजूद कोई भी खाद्य पदार्थ जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है, अगर उसका गलत तरीके से या गलत समय पर सेवन किया जाए, तो लाभ होने के बजाय नुकसान झेलने को मिल सकते हैं। यही हाल चावल के साथ ही है। तो आइए जानते हैं चावल खाने का सही समय क्या है?

विशेषज्ञों के अनुसार, लंच यानी दोपहर के भोजन में आहार में चावल को शामिल करना सबसे बेहतर होता है। क्योंकि इस वक्त आपका चयापचय तेज होता है। जिससे आपका शरीर भारी खाद्य पदार्थों को आसानी से पचा लेता है।

इसलिए अगर आप सही समय पर चावल का सेवन करते हैं, तो आपको ये लाभ हो सकते हैं…

#1. मूत्र रोग में
मूत्र रोगों में चावल का सेवन फायदेमंद माना गया है। जिन लोगों को रुक-रुक कर या कम पेशाब आने और पेशाब में जलन की समस्या है, वे लोग चावल को आहार में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा, चावल का पानी पीना भी मूत्र रोग से पीड़ित व्यक्ति के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि चावल की तासीर ठंडी होती है, जो आपके पेट को भीतर से ठंडा रखता है।

#2. मजबूत हड्डियों के लिए
बुजुर्गों में हड्डियों से संबंधित समस्याएं होना तो आम बात है, परंतु आजकल उम्र से पहले ही लोगों को जोड़ों के दर्द, हड्डियों में आवाज आने जैसी समस्याएं होने लगी हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे में मजबूत हड्डियों के लिए चावल खाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके अलावा, जो लोग डेयरी उत्पादों का सेवन नहीं करते हैं, वे लोग मजबूत हड्डियों के लिए चावल को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं।

#3. पाचन के लिए
जिन लोगों को यह गलतफहमी है कि चावल एक भारी भोजन है, उन्हें बता दें कि रोटी की तुलना में आपका पेट चावल को जल्दी पचा लेता है। इसके अलावा, चिकित्सकों द्वारा भी पेट से जुड़ी बीमारियों में चावल खाने की सलाह दी जाती है। वहीं फाइबर से भरपूर ब्राउन राइस खाना भी काफी फायदेमंद होता है। क्योंकि फाइबर युक्त आहार पेट को अच्छे से साफ करने में और कब से बचाने में सहायक होता है।

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

कोरोना वैक्सीन संक्रमण नही रोकेगी, लेकिन आपको सुरक्षित बना देगी

देश में वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं. इसके बाद लोग यही पूछ रहे हैं कि अगर वैक्सीन...

Lauki Juice Benefits: लौकी के जूस पीने से मिलते हैं अनगिनत फायदें, वजन घटाने में मददगार

Lauki Juice Benefits: लौकी के जूस में विटामिन्स जैसे विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन के, विटामिन ए, मिनरल्स, आयरन, पोटैशियम और मैग्नीज के गुण...

Right Way to Drink Water: पानी पीते समय इन 6 गलतियों से बचें, सेहत को हो सकते हैं नुकसान

हमारा शरीर बिना पानी ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सकता है. इसलिए, हमें पानी की जरूरत खाने से ज्यादा होती है. जिसका बंदोबस्त...

पानी में इस एक चीज को मिलाकर पीना करें शुरू, पिघलने लगेगी चर्बी और दूर होगी एसिडिटी

इस गर्मी में अगर आपको ऐसा ड्रिंक मिले जो आपके पेट को ठंडक देने के साथ आपकी चर्बी को भी पिघला दे तो? जी हां...

बार-बार सीने में दर्द, बेचैनी या चक्कर आना, हार्ट डिजीज ही नहीं, इस बीमारी का भी हो सकता है संकेत

दिमाग हमारे पूरे शरीर को कंट्रोल करता है. जो हम सोचते है उस कार्य को करने के लिए आवश्यक निर्देश हमारा दिमाग ही...