Nikhat Zareen Wins Gold Medal:भारत की निखत जरीन ने कल गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की जितपोंग जुतामस को हराकर 52 किग्रा महिला वर्ग में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. ऐसा करने वाली निखत स्टार बॉक्सर चैम्पियन मैरी कॉम, सरीता देवी, जैनी आरएअल तथा लेखा केसी के बाद सिर्फ पांचवी भारतीय महिला है. उन्होने अपनी बाउट 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 29-28 से जीती. निखत पूर्व यूथ विश्व चैम्पियन भी हैं.
निखत ने अपना मुकाबला सीधे सेटो में आसानी से 5-0 से जीत लिया. उन्होने शुरुआत से ही जजों को प्रभावित किया. क्योंकि पहली ही बाउट में निखत जरीन ने थाई बॉक्सर पर अपने मुक्कों के वार इतने तेज किए की जज फैंसला बदलने के लिए मजबूर हुए. ऐसा दूसरे राउंड के बाद हुआ. जब मुकाबला अपनी चरम सीमा पर पहुँच चुका था. और स्कोर 3-2 हो गया था. लेकिन, निखत अपने धारधार पंचों से जजों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रही और भारत की झोली में स्वर्ण पदक ला पटका.
बता दें निखत जरीन यह ऐतिहासिक कामयाबी हंसिल करने वाली सिर्फ पांचवी महिला बॉक्सर है. इससे पहले बॉक्सर किंग मैरी कोम (2002, 2006, 2008, 2010 तथा 2018), सरीता देवी (2006), जैनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) ने यह उपलब्धी भारत को दिलाई है.
भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने निखत जरीन को इस उपल्ब्धी के लिए बधाई दी. उन्होने कह, “स्वर्ण पदक जीतना हमेशा एक सपना होता है और निखत ने इसे छोटी सी उम्र में हाँसिल कर लिया है. यह वाकई तारीफे काबिल है. हमें अपने बॉक्सरों पर गर्व है और वे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं.”
इंस्तानबुल में चल रहे हैं मुकाबलों में भारत के पास अभी तक 39 पदक हो गए हैं. जिसमें 10 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक और 21 ताम्र पदक शामिल है.