35.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

अंपायर की वजह से हारी, वरना फाइनल खेलती, पेनल्टी विवाद पर सिंधु का बयान

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु की आंखों में तब आंसू आ गये जब उनका जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बीच में अंपायर के ‘अनुचित’ फैसले के कारण लय गड़बड़ाने से एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप (बीएसी) जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

सिंधू पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में जब 14-11 से आगे थी तो उन पर सर्विस करते हुए बहुत अधिक समय लेने के लिये एक अंक की ‘पेनल्टी’ लगायी गयी. हैदराबाद की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी की इसके बाद लय गड़बड़ा गयी और आखिर में वह 21-13, 19-21, 16-21 से हार गयी. इस तरह से उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जो इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप में उनका दूसरा पदक है.

सिंधू ने शनिवार को मैच के बाद कहा, ‘‘अंपायर ने मुझसे कहा कि आप बहुत समय ले रही हो लेकिन विपक्षी खिलाड़ी उस समय तैयार नहीं थी. लेकिन अंपायर ने अचानक उसे अंक दे दिया और यह वास्तव में अनुचित था. मुझे लगता है कि यह मेरी हार का एक कारण था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा कहने का मतलब है मुझे ऐसा लगता है क्योंकि उस समय स्कोर 14-11 था और वह 15-11 हो सकता था लेकिन इसके बजाय यह 14-12 हो गया. इसके बाद उसने लगातार अंक बनाये. मुझे लगता है कि यह बहुत अनुचित था. हो सकता था कि मैं मैच जीत जाती और फाइनल में खेलती.’’

सिंधू ने कहा, ‘‘मैंने मुख्य रेफरी से बात की, वह आये और उन्होंने कहा कि फैसला पहले ही हो चुका है. मुख्य रेफरी के रूप में आपको कम से कम यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि गलती क्या थी. उन्हें रीप्ले देखकर इसको लेकर फैसला करना चाहिए था.’’

सिंधु के पिता पीवी रमना ने कहा कि सिंधु इस फैसले से बेहद निराश है. रमन्ना ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उसे इस बार स्वर्ण जीतने का भरोसा था और इसलिए वह बहुत निराश है. जब उसने मुझसे बात की तो वह रो रही थी लेकिन मैंने उससे कहा कि जो हो गया उसे भूल जाओ.’’

सिंधू को मुख्य रेफरी के साथ चर्चा करते हुए भी देखा गया. रमन्ना ने कहा, ‘‘अंपायर ने जो किया वह सही नहीं था, अगर वह देरी कर रही थी तो पहले उसे पीला कार्ड दिखाकर चेतावनी दी जानी चाहिए थी. कम से कम एक अंक से दंडित किये जाने पर उसे लाल कार्ड दिखाते, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया.’’

कयास लगाये जा रहे थे कि सिंधू कांस्य पदक स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि उन्होंने पदक समारोह में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन इस खिलाड़ी ने पदक के साथ तस्वीर ट्वीट करके इन अटकलबाजियों पर विराम लगा दिया. सिंधू ने ट्वीट किया, ‘‘पीड़ादायक अभियान के आखिर में पदक हमेशा विशेष होता है. यह इससे बेहतर हो सकता था. अब निगाह अगली प्रतियोगिता पर है.’’

रमन्ना ने स्पष्ट किया कि पदक वितरण समारोह में उपस्थित नहीं हो पाने के लिये अधिकारियों से अनुमति ली गयी थी. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कुछ नहीं है कि वह पदक स्वीकार नहीं करती. उसे स्वदेश के लिये उड़ान पकड़नी थी इसलिए उसने अधिकारियों से अनुमति ली थी.’’

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

भारती महिला क्रिकेट टीम द्वारा एशिया कप जीतने पर आकाश आनंद ने दी बधाई

India Wins the Asia Cup Final 2022:कल खेले एशिया कप फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को रौंधकर 7वीं बार खिताब पर कब्जा किया....

ICC T20 World Cup: भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप के लिए घोषित की टीम; इन खिलाड़ियों को मिला मौका

ICC T20 World Cup Indian Squad: अगले महिने होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है....

Asia Cup 2022: एशिया कप का बादशाह बना श्रीलंका; पाक साबित हुआ फिसड्डी

दुबई: कल खेले गए एशिया कप फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर कर ली है....

Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए सभी देशों की टीम घोषित; शेड्यूल और खिलाड़ियों की लिस्ट देंखे

एशिया कप 2022: एशिया कप 2022 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 27 अगस्त से यूएई में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. पहला मैच मेजबान...

Commonwealth Games 2022: अविनाश साबले ने सिल्वर जीतकर रचा इतिहास; केन्या के दबदबे को किया खत्म

बर्मिघम: इस साल खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने क्रिकेट में भी मेडल पक्का...

Bhagwani Singh: 94 साल की उम्र में किया कमाल; तीन मेडल जीतकर बनी प्ररेणा स्रोत

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है! यह मात्र कोई शेर...

भारत की निखत जरीन ने World Boxing Championships में जीता स्वर्ण पदक किया देश का नाम रोशन

Nikhat Zareen Wins Gold Medal:भारत की निखत जरीन ने कल गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की जितपोंग जुतामस को हराकर 52 किग्रा...

पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रू साइमंड (Andrew Symonds) की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत

Andrew Symonds Died in Car Accidents: पूर्व आस्ट्र्लियाई क्रिकेटर एंड्रू साइमंड्स की शनिवार रात को एक कार दुघर्टना में मौत हो गई. पुलिस के...

IPL Points Table 2022: Get Latest IPL T20 Team Rankings and Points with Run Rate

यह इंडियन प्रीमियर लीग़ 2022 का 15वां सीजन चल रहा है. इस सीजन में पिछले सीजन के मुकाबले थोड़ा सा बदलाव किया गया है....

महार रेजिमेंट के जवान अविनाश साबले ने अमेरिका में रचा इतिहास बनाया नया किर्तीमान

भारत देश में महारों का इतिहास रचने का काम ही रहा है. बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलता यह वंचित समाज आज स्वर्णिम अक्षरों में...

विश्व मे सबसे ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम वाले TOP 5 देश की सूची

बता दें कि वैसे तो क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई लेकिन इसके बाद यह विश्व भर में खेले जाने लगा और भारत में...

IPL को चुनौती देने में लगा है साउथ अफ्रीका, शुरू कर रहा है अपनी फ्रेंचाइजी T-20 लीग

भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर विदेशों के कई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी बेस्ड T-20 क्रिकेट लीग की शुरुआत की...