Andrew Symonds Died in Car Accidents: पूर्व आस्ट्र्लियाई क्रिकेटर एंड्रू साइमंड्स की शनिवार रात को एक कार दुघर्टना में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक साइमंड्स अपनी कार में अकेले थे उनके साथ कोई नही था. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने आपातकालीन मेडिकल सेवा देकर बचाने की कोशिश करी लेकिन वे अपनी गंभीर चोटों के कारण नही बच पाएं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक एंड्रू साइमंड्स अपने ग्रह राज्य क्वींसलैंड के टाउन्स्विले ऐरिया में कार दुर्घटनाग्रस्त हुए है. पुलिस ने बताया कि करीब रात के 11 बजे अलाइस नदी पुल के नजदीक हर्वे रेंज रोड को छोड़ा.
46 वर्षीय क्रिकेटर की मौके पर ही मौत हो गई. उन्हे बचाया नही जा सका. इस दुर्घटना की जांच में फॉरेंसिक क्रेश युनिट जुट गई है.
बता दें इस धमाकेधार बल्लेबाज ने अपने बैट के साथ-साथ बॉलिंग में हाथ आजमाए और अपनी खतरनाक दिखने वाली लुक से सभी को हमेशा आकर्षित करने में कामयाब हुए.
दो विश्व-कप जिताने वाले साइमंड्स ने अपने देश के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व किया और अपने एग्रेसिव अंदाज से विरोधियों को परास्त करने में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए.
एंड्रू साइमंड्स ने अपने देश के लिए 26 टेस्ट क्रिकेट मैचों में 40.61 की औसत से कुल 1462 रन बनाएं जिनमें 2 शतक और 10 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. उन्होने यह रन 154 चौकों और 28 छक्कों की मदद से बटोरें.
वही उन्होए सफेद बॉल क्रिकेट में अपने देश को 198 मैचों में प्रतिनिधित्व दिया और 161 पारियों में 5088 रन बनाएं. यह रन उन्होने 6 शतक और 30 अर्द्धशतकों कि मदद से कुल 449 चौकों और 103 छक्कों से बटोरें. वंडे क्रिकेट में उनका औसत 39.44 रहा और 92.44 का स्ट्राइक रेट रहा.
छोटे फॉर्मेट में उन्होने सिर्फ 14 मैच खेलें और कुल 11 पारियों में 337 रन अपने देश के लिए बनाएं. इस बीच एंड्रू साइमंड्स ने इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL के 39 मैच भी खेलें.