डीग (भरतपुर), 30 सितंबर 2025 — बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज विधानसभा स्तरीय संगठन समीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर (डीग) में किया गया. इस कार्यक्रम में जिला, विधानसभा, सेक्टर और बूथ स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
शिविर में कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक प्रशिक्षण दिया गया तथा बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को विस्तार से समझाया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्टेट कोऑर्डिनेटर माननीय इंजी. सी. पी. सिंह एवं श्री जगन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम बारूपाल और जोन प्रभारी इंजीनियर अंजिला जाटव उपस्थित रहे.
इसके अतिरिक्त जिला स्तर के पदाधिकारियों में श्री ईश्वर सिंह बहज, श्री मनमोहन डेमरोत, श्री मूलचंद उसरारा (जिला अध्यक्ष डीग), श्री दुली चंद, श्री कमल सिंह, श्री बने सिंह, श्री राकेश कुमार, हाजी इलियास सबलाना, श्री बिशन सिंह, श्री हर्ष कुमार, श्री राजेश, श्री बाबूलाल, श्री कुंदन लाल साकेतीया, श्री जवाहर सिंह, श्री गोविंद सिंह, एडवोकेट विजय कुमार, श्री नारायण लाल, श्री गंगाराम मुंडिया सहित अनेक जिम्मेदार साथी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजस्थान में बसपा संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा विस्तार देने का संकल्प लिया.