खैरथल: बहुजन समाज पार्टी ने खैरथल-तिजारा जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा मुंडावर के नेतृत्व में बदलाव करते हुए रामेश्वर दयाल उर्फ आरडी को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया है. जोन प्रभारी बाबूलाल बौद्ध की अगुवाई में हुए इस बदलाव के बाद नए सिरे से मुंडावर विधानसभा का संगठन तैयार किया जाएगा.
क्या है बदलाव के मायने
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम तय हो गए है. और इस बीच प्रदेश युनिट गांव-गांव जाकर खुद अपने पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन विस्ता करना चाहती है. इसलिए, जिला स्तरीय, विधानसभा स्तरीय संगठन को तैयार किया जा रहा है. इसी कड़ी में मुंडावर विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है.
संगठन होगा मजबूत
खैरथल-तिजारा जिलाध्यक्ष हितेश रसगोन ने बताया कि पिछले कई दिनों से मुंडावार अध्यक्ष के निष्क्रिय रहने के कारण इस बदलाव को मजबूरन किया गया है. कार्यकर्ता बदलाव की मांग लगातार उठा रहे थे. इसलिए, कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल करते हुए और संगठन को मजबूती देने के लिए नए विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है.
वहीं, जिला प्रभारी विजय मेघवाल ने बताया कि संगठन स्तर पर इस तरह के बदलाव होते रहते हैं. इसलिए, किसी भी पदाधिकारी को निराश होने की आवश्यकता नही है. समय आने पर उन्हे दुबारा मौका मिल सकता है. बर्शते वह काम करने के लिए तैयार रहे. उन्होने आगे जोड़ा, हमारी पार्टी इस समय संगठन को बूथ स्तर तक तैयार करना चाह रही है. ताकि आने वाले लोकल चुनावों पर पार्टी मजबूती से जनता के लिए आवाज बनकर उभरे और सत्ताधारी दलों का घमंड चूर-चूर कर पाए.