42.1 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

भाई-बहिन व रिश्ते-नाते केवल बहुजन समाज का एक अंग; ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने वालों को पार्टी में मौका: मायावती

BSP News: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा और उत्तरप्रदेश राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बहनजी ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर प्रदेश के सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है. उन्होने 2027 चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. और ये भी इशारा कर दिया है कि वे किस पिच पर चुनावी जंग में उतरने वाली है.

बसपा अध्यक्षा ने दोपहर में मीडिया को सम्बोधित करते हुए परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला और पार्टी के लिए ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने वाले लोगों को आगे बढ़ाने की बात कहकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है.

बकौल मायावती, “…बहुजन समाज के जो भी लोग अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते हैं तो उन्हे पार्टी में जरूर आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा और इस मामले में, मेरे रिश्ते-नाते भी आड़े नही आयेंगे.”

परिवारवाद पर फिर बोला हमला

बहनजी इस समय काफी  मुखर होकर परिवारवाद पर हमला कर रही है. वैसे भी इस आंदोलन में रिश्ते-नाते नगण्य है. बाबासाहेब से लेकर कांशीराम साहेब और अब बहनजी तक सबने परिवार को बहुजन समाज के हित में त्यागा है. इसलिए, बहनजी का परिवार के बारे में बयान देश के अन्य राजनीतिक दलों के लिए सबक है.

बहनजी कहती है,

“बीएसपी के संस्थापक व जन्मदाता मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंति को, होली व अन्य त्योहारों के कुच ही घंटे बाद दिनांक 15 मार्च को जिस अति-उत्साह व जोश के साथ मनाकर उनके अनुयायियों ने अपनी पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने का तथा उनकी एकमात्र उत्तराधिकारी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपने पूरे तन, मन, धन से साथ देने का जो संकल्प लिया है तो उसने पार्टी को मजबूती देने के लिए मेरे हिम्मत व हौंसले को कई गुना ओर ज्यादा बढ़ा दिया है, जिसे मैं अभी तक की तरह, आगे भी अपने जीते-जी अपने व्यक्तिगत तथा भाई-बहिन व रिश्ते-नातों आदि के स्वार्थ में कभी भी कमजोर नहीं पड़ने दूँगी. वैसे भी मेरे भाई-बहिन व अन्य रिश्ते-नाते आदि मेरे लिए केवल बहुजन समाज का ही एक अंग है उसके सिवाय कुछ भी नहीं है.”

ईमानदार व निष्ठावान बहुजनों पर भरोसा

पार्टी में लगातार उठापठक का दौर जारी है. आए दिन पदाधिकारियों का निष्कासन कार्यकर्ताओं को संशय में डाल रहा है. इसलिए, बहनजी ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भरोसा बनाए रखने के लिए एक बड़ी बात कही है.

उन्होने कहा है;

“…पार्टी व मूवमेंट के हित में बहुजन समाज के जो भी लोग अपनी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते हैं तो उन्हें पार्टी में जरूर आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा और इस मामले में, मेरे रिश्ते-नाते भी आड़े नहीं आयेंगे.”

उनका ये बयान हर उस कार्यकर्ता के लिए संजीवनी है जिसका भरोसा शीर्ष नेतृत्व से उठ रहा था. बहनजी ने रिश्ते-नाते दरकिनार करते हुए हर बहुजन समाज के व्यक्ति के लिए दरवाजा खोलने का काम किया है. अब बारी बहुजन समाज की है वे इस मौके को कितना भुना पाते हैं और अपने हुनर, ईमानदारी व निष्ठा से मिशन के कितने काम आएंगे.

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

दलित राजनीति का हाशियाकरण : एक करुण गाथा

भारत की सामाजिक-राजनीतिक वीथियों में दलित नेतृत्व का हाशियाकरण एक ऐसी करुण गाथा है, जो हृदय को मथ डालती है। यह गाथा उन अनकहे...

राजनैतिक परिपक्वता का अभाव: बहुजन समाज की चुनौती

बहन जी पर टिप्पणियाँ: एक चालाक रणनीतिभारत के राजनीतिक परिदृश्य में बहुजन विरोधी दल और उनके नेता अक्सर अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए...

बसपा ने मनाया बाबासाहेब का जन्मोत्सव और पार्टी का स्थापना दिवस

खैरथल: बहुजन समाज पार्टी जिला खैरथल ईकाई ने राष्ट्रनिर्माता, विश्वविभूति बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेड़कर का 134वां जन्मोत्सव किशनगढ़ बास मौजूद होटल ब्लू मून में...

भटकाव का शिकार : महार, मुस्लिम और दलित की राजनीतिक दुर्दशा

स्वतंत्र महार राजनीति का अंत महाराष्ट्र में महार समुदाय, जो कभी अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान के लिए जाना जाता था, आज अपने मुद्दों से भटक...

वक्फ बिल से बहुजन समाज पार्टी सहमत नहीं: मायावती

Waqf Bill: 2 अप्रैल 2025 को संसद नीचले सदन यानि लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया. जिसे घंटों की चर्चा के बाद...

ओबीसी की वास्तविक स्थिति और उनकी राजनीतिक दिशा

ओबीसी समाज में लंबे समय से यह गलतफहमी फैलाई गई है कि वे समाज में ऊंचा स्थान रखते हैं, जबकि ऐतिहासिक और सामाजिक वास्तविकता...

भारत का लोकतंत्र और चुनावी सुधार: आनुपातिक प्रतिनिधित्व की आवश्यकता

प्रस्तावना: विविधता और जाति व्यवस्था भारत एक विविधतापूर्ण देश है, जहाँ अनेक भाषाएँ, धर्म और हजारों जातियाँ सह-अस्तित्व में हैं। यहाँ की सामाजिक व्यवस्था में...

राजनैतिक लाभ के लिए घिनौनी राजनीति कर रही सपा: मायावती

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी सुमन के विवादित बयान पर राजनीति चर्चा तूल पकड़ती जा रही है. इस मामले में अब बसपा की...

जज यशवंत वर्मा प्रकरण और नालसा की मणिपुर विजिट के बीच संभावित कनेक्शन

मार्च 2025 में भारतीय न्यायिक और राजनीतिक परिदृश्य में दो समानांतर घटनाएँ चर्चा में रहीं—दिल्ली उच्च न्यायालय के जज यशवंत वर्मा से जुड़ा विवाद...

सौगात बांटने के बजाय शिक्षा-रोजगार पर ध्यान दे सरकार: मायावती

रमजान के महिने में मुस्लिम समाज को रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक नया पैंतरा चला है. सौगता-ए-मोदी के नाम पर 32...

दलित-पिछड़ा गठजोड़ और बसपा: 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संदर्भ में संभावित प्रभाव और भविष्य

बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) ने अपनी स्थापना से ही दलितों, पिछड़ों, और अन्य वंचित समुदायों के उत्थान और सशक्तिकरण को अपना प्रमुख लक्ष्य बनाया...

पड़ताल: ‘बसपा’ के खिलाफ ही दुष्प्रचार क्यों?

भारत में तमाम राजनीतिक दल सक्रिय हैं। कुछ मजबूती से सत्ता में तो कुछ विपक्ष में क़ायम हैं। सबके अपने-अपने मुद्दे और निहित उद्देश्य...