27.7 C
New Delhi
Sunday, August 17, 2025

भाई-बहिन व रिश्ते-नाते केवल बहुजन समाज का एक अंग; ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने वालों को पार्टी में मौका: मायावती

BSP News: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा और उत्तरप्रदेश राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बहनजी ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर प्रदेश के सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है. उन्होने 2027 चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. और ये भी इशारा कर दिया है कि वे किस पिच पर चुनावी जंग में उतरने वाली है.

बसपा अध्यक्षा ने दोपहर में मीडिया को सम्बोधित करते हुए परिवारवाद पर बड़ा हमला बोला और पार्टी के लिए ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने वाले लोगों को आगे बढ़ाने की बात कहकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है.

बकौल मायावती, “…बहुजन समाज के जो भी लोग अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते हैं तो उन्हे पार्टी में जरूर आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा और इस मामले में, मेरे रिश्ते-नाते भी आड़े नही आयेंगे.”

परिवारवाद पर फिर बोला हमला

बहनजी इस समय काफी  मुखर होकर परिवारवाद पर हमला कर रही है. वैसे भी इस आंदोलन में रिश्ते-नाते नगण्य है. बाबासाहेब से लेकर कांशीराम साहेब और अब बहनजी तक सबने परिवार को बहुजन समाज के हित में त्यागा है. इसलिए, बहनजी का परिवार के बारे में बयान देश के अन्य राजनीतिक दलों के लिए सबक है.

बहनजी कहती है,

“बीएसपी के संस्थापक व जन्मदाता मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंति को, होली व अन्य त्योहारों के कुच ही घंटे बाद दिनांक 15 मार्च को जिस अति-उत्साह व जोश के साथ मनाकर उनके अनुयायियों ने अपनी पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने का तथा उनकी एकमात्र उत्तराधिकारी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपने पूरे तन, मन, धन से साथ देने का जो संकल्प लिया है तो उसने पार्टी को मजबूती देने के लिए मेरे हिम्मत व हौंसले को कई गुना ओर ज्यादा बढ़ा दिया है, जिसे मैं अभी तक की तरह, आगे भी अपने जीते-जी अपने व्यक्तिगत तथा भाई-बहिन व रिश्ते-नातों आदि के स्वार्थ में कभी भी कमजोर नहीं पड़ने दूँगी. वैसे भी मेरे भाई-बहिन व अन्य रिश्ते-नाते आदि मेरे लिए केवल बहुजन समाज का ही एक अंग है उसके सिवाय कुछ भी नहीं है.”

ईमानदार व निष्ठावान बहुजनों पर भरोसा

पार्टी में लगातार उठापठक का दौर जारी है. आए दिन पदाधिकारियों का निष्कासन कार्यकर्ताओं को संशय में डाल रहा है. इसलिए, बहनजी ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भरोसा बनाए रखने के लिए एक बड़ी बात कही है.

उन्होने कहा है;

“…पार्टी व मूवमेंट के हित में बहुजन समाज के जो भी लोग अपनी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करते हैं तो उन्हें पार्टी में जरूर आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा और इस मामले में, मेरे रिश्ते-नाते भी आड़े नहीं आयेंगे.”

उनका ये बयान हर उस कार्यकर्ता के लिए संजीवनी है जिसका भरोसा शीर्ष नेतृत्व से उठ रहा था. बहनजी ने रिश्ते-नाते दरकिनार करते हुए हर बहुजन समाज के व्यक्ति के लिए दरवाजा खोलने का काम किया है. अब बारी बहुजन समाज की है वे इस मौके को कितना भुना पाते हैं और अपने हुनर, ईमानदारी व निष्ठा से मिशन के कितने काम आएंगे.

Download Suchak App

खबरें अभी और भी हैं...

मायावती ने अमेरिकी टैरिफ को बताया ‘विश्वासघाती’, संसद में चर्चा की मांग

Mayawati on Trump: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए भारी-भरकम 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर तीखी प्रतिक्रिया...

अमेरिका की आर्थिक सख्ती पर मायावती की दो टूक – “देशहित से कोई समझौता नहीं होना चाहिए”

Mayawati Big Statement on Trump Action: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री UP मायावती ने अमेरिका द्वारा भारत पर आयात...

संसद में उठा “सेक्युलरिज़्म” हटाने का मुद्दा, मायावती बोलीं – संविधान से छेड़छाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं!

नई दिल्ली: संसद में कानून मंत्री के बयान से देश की राजनीति में हलचल मच गई है. चर्चा गर्म है कि क्या सरकार संविधान...

संसद का मानसून सत्र 2025 शुरू: मायावती की सरकार-विपक्ष से एकजुटता की अपील

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बहनजी ने आज से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र 2025 को...

विश्वनाथ पाल ने दिया सपा को झटका, सैकड़ों मुस्लिम नेता बसपा में शामिल

यूपी: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके मुखिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. आज दिनांक...

घमासान तेज़: चंद्रशेखर ने भेजा 2.5 करोड़ का नोटिस, रोहिणी घावरी पर पलटवार

भीम आर्मी प्रमुख और आज़ाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में...

बहुजन समाज पार्टी की अचानक बड़ी मीटिंग संपन्न बड़े बदलाव की घोषणा

लखनऊ, 13 जुलाई 2025: बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की आज एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई है. इस बैठक के बाद पार्टी में बड़े बदलावों...

बाबू जगजीवन और बाबासाहेब डॉ अम्बेड़कर: भारतीय दलित राजनीति के दो बड़े चेहरे

बाबू जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल, 1908 में हुआ था और बाबासाहब डॉ. अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 में. दोनों में 17...

UP में स्कूलों के एकीकरण के फैसले पर मायावती का विरोध, गरीब बच्चों के हित में तुरंत वापसी की अपील

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बहनजी ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिक विद्यालयों के युग्मन/एकीकरण के फैसले...

मायावती की निर्वाचन आयोग से अहम बैठक; EVM तथा चुनाव प्रणाली पर गंभीर चर्चा?

नई दिल्ली: देश की राजधानी स्थित निर्वाचन सदन में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बहनजी ने आज भरत के मुख्य निर्वाचन...

साम्प्रदायिकता का दुष्चक्र और भारतीय राजनीति की विडंबना

भारतीय राजनीति का वर्तमान परिदृश्य एक गहन और दुखद विडंबना को उजागर करता है, जहाँ साम्प्रदायिकता का जहर न केवल सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न...

सपा की नीति और दलित-बहुजन समाज के प्रति उसका रवैया: एक गंभीर विश्लेषण

भारतीय सामाजिक संरचना में जातिवाद और सामाजिक असमानता ऐसी जटिल चुनौतियाँ हैं, जिन्होंने सदियों से समाज के विभिन्न वर्गों, विशेषकर दलित-बहुजन समुदाय को हाशिए...