BSP News: बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने आज एक बार फिर कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होने दो टूक कांग्रेस से माफी मांगने की बात कही है.
आकाश आनंद ने कहा, “मैं ये साफ कर दूँ बाबासाहेब करोड़ों बहुजनों के भगवान हैं. हम अपने भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. कांग्रेस माफी मांगे.”
कांग्रेस से पूछा सवाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज के द्वारा डीडी नेशनल पर कही गई बात पर आकाश आनंद ने पलटवार करते हुए कांग्रेस से सीधा सवाला पूछ लिया है बाबासाहेब क्या कांग्रेस की मेहरबानी की वजह से पूज्यनीय हैं?
कांग्रेस के ये नेता जी बहुजन मूवमेंट का लगातार अपमान कर रहे हैं। करोडों दलितों, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक समाज का स्वाभिमान जगाने वाले, संविधान शिल्पी बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी क्या कांग्रेस की मेहरबानी की वजह से पूज्यनीय हैं?
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) February 23, 2025
पहले आदरणीय बहन कु. मायावती जी का गला घोंटने की… pic.twitter.com/QORkkjkIJB
बकौल आकाश, “कांग्रेस के ये नेता जी बहुजन मूवमेंट का लगातार अपमान कर रहे हैं. करोड़ो दलितों, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक समाज का स्वाभिमान जगाने वाले, संविधान शिल्पी बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेड़कर जी क्या कांग्रेस की मेहरबानी की वजह से पूज्यनीय हैं?”
इस बात को आगे बढ़ाते हुए आकाश आनंद ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा मायावती बहनजी पर की गई टिप्पणी पर भी कांग्रेस को घेरा है.
उन्होने आगे कहा, “पहले आदरणीय बहन कु. मायावती जी का गला घोंटने की धमकी देने के बाद कांग्रेस के इस राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बाबासाहेब के योगदान पर जो अशोभनीय टिप्पणी की है उससे जाहिर होता है कि बाबासाहेब के प्रति कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के कैसे विचार हैं.”
कांग्रेसी दिखावे पर हमला
आकाश आनंद ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं द्वारा आजकल जो दलित हितेषी होने की बातें की जा रही है. इसको उन्होने दिखावा और अवसारीवाद कहकर नकारते हुए बड़ा हमला बोला है.
आकाश आनंद ने कहा, “संसद में शोर करने और दलित छात्रों के साथ फोटो खिंचवाने से श्री राहुल गांधी दलितों के हितैषी नहीं बन सकते हैं. उन्हें बाबासाहेब का अपमान करने वाले इस अवसरवादी नेता को तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए.”