BSP Rajasthan: बहुजन समाज पार्टी की आज बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा के आवास पर हुई बैठक में बड़ा फैंसला लेते हुए भगवान सिंह बाबा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है. और उनके स्थान पर प्रेमचंद बारुपाल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जानकारी के मुताबिक मायावती के दिल्ली आवास पर हुई बैठक में राजस्थान प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए थे. इस बैठक में पिछले कई वर्षों से उठ रही आवाज को सुना गया और भगवान सिंह बाबा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया. लेकिन, उन्हे पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं, उनके स्थान पर प्रेमचंद बारूपाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही सासंद रामजी गौतम की फिर से राजस्थान में वापसी हुई है और उन्हे प्रदेश प्रभारी लगाया गया है.
आने वाले समय में राजस्थान में जल्द ही स्थानीय निकाय के चुनाव होने है और तो प्रदेश में हर स्त्तर पर संगठन तैयार करने के लिए राजस्थान को चार जोन में बांटकर जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके लिए अलग से दो-दो पदाधिकारी नियुक्त हुए हैं. जिनमें एडवोकेट रामजीवन बौद्ध, पार्षद मोतीलाल बैरवा, बनवारी लाल बैरवा, श्यामबाबू बैरवा, हनुमान सिंह जाग्रवाल, प्रेम कुमार नायक और दहीराम मेघवाल शामिल है. इन्हे जोन प्रभारी बनाया गया है.
कार्यकर्ताओं की मांग हुई पूरी
भगवान सिंह बाबा के खिलाफ़ लगातार बगावत की आवाजें प्रदेश से लेकर विभिन्न राज्यों से सोशल मीडिया के माध्यम से उठ रही थी. मायावती बहनजी के पास भी उनके खिलाफ़ शिकायत गई. लेकिन, कभी चुनाव के समय तो कभी अन्य राज्यों में व्यस्त्तता के चलते उन्हे छूट मिलती रही. आज अचानक बैठक बुलाकर मायावती ने साफ कर दिया है कि कार्यकर्ताओं की मांग के आगे सबकुछ बौना है. कार्यकर्ताओं की मांग पर पार्टी हित में फैंसला लेने से मायावती कोई समझौता नही करेगी.