लगभग हर घर में गैस चूल्हा का इस्तेमाल किया जाता है. खासकर प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना के बाद इसमें खासी बढोतरी दर्ज की गई है.
सभी गैस चूल्हा ग्राहकों की एक विशिष्ट पहचान होती है जिसे ग्राहक आइडेंटिफिकेशन संख्या भी कहा जाता है. प्रत्येक गैस चूल्हा प्रोवाइडर अपने ग्राहक को एक 17 अंको की LPG ID प्रदान करता है. जिसे आम भाषा में LPG ID के नाम से भी जाना जाता है. इसके माध्यम से ग्राहक की पहचान सुनिश्चित की जाती है. यह विशिष्ट 17 अंकों की ग्राहम पहचान संख्या या कहे LPG ID ग्राहक को उपलब्ध करवाई गई ग्राहक कॉपी में अंकित रहती है.
मगर, किसी कारणवश यह पहचान संख्या आपको मिल नही रही है या आपसे गुम हो गई है तो आपको घबराने की या गैस एंजेसी के चक्कर लगाने की बिल्कुल भी जरूरत नही है.क्योंकि आप अपनी LPG ID को पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number), उपभोक्ता नंबर (Customer Number) एवं आधार नंबर से भी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.
नीचे आपकी सुविधा के लिए अपनी 17 अंकों की LPG Id खोजने के बारे में चरण दर चरण बता रहे हैं.
17 अंकों की Indane LPG ID कैसे पता करें?
स्टेप #1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको इंडेन एलपीजी आईडी जानने के लिए इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट cx.indianoil.in पर जाना है.
स्टेप #2: सर्च LPG ID पर जाएं
यहाँ आपको कई विकल्प मिलेंगे. इनमें से आपको Find your 17 digit LPG ID पर क्लिक करें.

स्टेप #3: पंजीकृत मोबाइल नंबर अंकित करें
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहाँ आपको दो विकल्प मिलेंगे.
- Quick Search
- Normal Serach
आपको क्विक सर्च का विकल्प सेलेक्ट रखना है. क्योंकि यह आसान है. अगर, आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नही है तब आप नोर्मल सर्च वाले विकल्प को चुन सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त जानकारी की जरुरत पड़ेगी.

- तो आप ऊपर बताए अनुसार मोबाइल नंबर के बॉक्स के नीचे अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अंकित करें.
- इसके बाद कैप्चा के सामने बॉक्स पर टिक करें
- फिर PROCEED बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया आगे बढ़ाएं.
स्टेप #4: पहचान की पुष्टि के लिए OTP दर्ज करें

अगर, आपने मोबाइल नंबर सही अंकित किया है तो आपकी ग्राहक पहचान की पुष्टि के लिए चार अंकों का वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा. इसे आपको वेरिफाई पेज पर दर्क करना है.
स्टेप #5: LPG ID प्राप्त करें

पहचान की पुष्टि होते ही आपके सामने इंडेन गैस कनेक्शन की 17 अंकों LPG ID आ जाएगी. इसे आप अपनी गैस कनेक्शन की कॉपी में लिख लें. और जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करें.
तो इस तरह आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से घर बैठे-बैठे ही अपनी LPG ID प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको गैस एजेंसी या कस्टमर केयर के पास बार-बार संपर्क करने की या कहीं भी जाने की जरूरत नही है.