Rajasthan: प्रदेश का नवगठित जिला खैरथल-तिजारा की मुंडावर तहसील के गांव नांगल संतोकड़ा से दलित अत्याचार का मामला सामने आया है. आरोपी मुस्लिम परिवार ने पीड़ित पर फावड़ा और लाठी से जानलेवा हमला किया और अब दंबगई दिखाकर डराया-धमकाया जा रहा है.
पीड़ित हेमंत कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि वह 31 अक्टूबर को दीवाली के दिन दोपहर 1 बजे अपने खेत पर जा रहा था तो रास्ते में देखा कि उसके खेत में जाने वाली भूमिगत पाइपलाइन को शुबेदीन उर्फ शब्बू पुत्र रहीम खां ने जेसीबी से कटवा व खुदवा दिया. जिसकी शिकायत करने पर शुबेदीन पुत्र रहीम खां तथा उसके पांच अन्य परिवारजन व रिश्तेदारों ने सामूहिक रूप से जातिसूचक शब्द कहते हुए लाठी व फावड़े से सिर पर वार कर दिया.
पुलिस कार्रवाई से खुश नही
पीड़ित एडवोकेट हेमंत कुमार अभी तक इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से खुश नही है . उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में शिथिलता बरत रही है और आरोपी लगातार धमकियां देकर मामले को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. परिवार डरा हुआ है और आरोपीयों के हौंसले बुलंद है. पुलिस इस मामले पर त्वरित कार्रवाई कर जल्द से जल्द आरोपीयों को गिरफ्तार करें.