बसपा सुप्रीमो मायावती भी नारा राजनीति में कूद पड़ी है और उन्होने भारतीय जनता पार्टी के “बटेंगे तो कटेंगे” एवं समाजवादी पार्टी उर्फ पीडीए के “जुडेंगे तो जीतेंगे” की काट में अपना नारा “बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढंगे व सुरक्षित भी रहेंगे” देकर विरोधियों को पस्त कर दिया है.
मायावती जी के इस नारे की सोशल मीडिया से लेकर मुख्य मीडिया भी चर्चा हो रही है. और एक-एक शब्द की व्याख्याएं की जा रही है. क्योंकि, भाजपा-सपा जहाँ नकारात्मकता प्रचारित कर ही है. वहीं बसपा सुप्रीमो ने अपने नारे से सकारात्मक संदेश देने का काम किया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
यूपी में हो रहे 9 सीटों के उपचुनाव और महाराष्ट्र एवं झारखंड के आमचुनाव के लिए मायावती जी 2 नवम्बर 2024 को एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा,
“यूपी में नो विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीएसपी के दमदारी से मैदान में उतरने से भाजपा व सपा की नींद उड़ी हुई है तथा अपनी कमियों पर से जनता का ध्यान बांटने के लिए अब बीजेपी द्वारा “बटेंगे तो कटेंगे” और सपा एंड कंपनी के लोगों के द्वारा “जुडेंगे तो जीतेंगे” आदि नारों को प्रचारित करने व इनकी पोस्टरबाजी आदि भी खूब करने में लगे हैं, जबकि इनकी हर मामले में रही दोगली सोच व नीतियों को ध्यान में रखकर वास्तव में बेहतर यही है कि बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे.”
मायावती का नया नारा
बसपा सुप्रीमो अपनी दमदार और मारक लेखनी के लिए भी जानी जाती है. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट, प्रेस विज्ञप्ती और प्रेस वार्ता से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उन्होने यूपी के लिए “हर बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है” नारा देकर माहौल बनाया था. वहीं यूपी उपचुनाव से पहले उन्होने बीजेपी और सपा की काट में “बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे” देकर एक सकारात्मक और विकासवादी नेतृत्व का परिचय दिया है.