YouTube ने क्रिएटर्स की एक और मांग को पूरा करते हुए चैनल शेयर करने के लिए एक सरल टूल उपलब्ध करवा दिया है.
यूट्यूब द्वारा जारी जानकारी के अनुसार यूट्यूब एप के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने चैनल का QR Code Generate कर पाएगा और उसे ऑफलाइन भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी टूल की कोई जरूरत नही होगी. यूट्युब एप के माध्यम से ही QR Code Genereate हो जाएगा.
यूट्यूब ने क्रिएटर्स के लिए इस टूल कि घोषणा करते हुए लिखा. “We’re launching channel QR codes to our entire creator community around the world.”
मतलब हम पूरी दुनिया के क्रिएटर्स के लिए चैनल QR Code लांच कर रहे हैं.
चलिए अब जल्दी से जानते हैं कैसे आप भी अपने YT Channel का QR Code Generate कर सकते हैं?
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद YT App को ओपन कीजिए और दाएं तरफ नीचे You यानि अपने प्रोफाइल पर टैप कीजिए.
- इसके बाद आपके chainal हैंडल के नीचे मौजूद विकल्पों को बाएं तरफ सरकाएं यहाँ आपको Share channel मिलेगा. इसके ऊपर टैप करें.
- अब आपके सामने अनेक विकल्प चैनल को शेयर करने के लिए मिलेंगे. इन्ही में आपको QR Code नाम से एक विकल्प मिलेगा. इसके ऊपर टैप कर दें.
- इसके ऊपर टैप करते ही कुछ ही सैकंड में YouTube आपके चैनल के लिए एक QR Code Generate करके दे देगा. इस कोड को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आसानी से किसी को भी शेयर कर सकते हैं. साथ ही आप इसे प्रिंट आउट लेकर कहीं भी चिपका सकते हैं. ऑफलाइन शेयर करने के लिए भी अच्छा विकल्प है.