MP Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में भी बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का गठबंधन हो गया है. यह गठबंधन मध्य प्रदेश में होने वाले 2023 आम चुनाव को लेकर किया गया है. इस मौके पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष इंजी रमाकांत पिप्पल के साथ प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम और गोंगपा से राष्ट्रीय महासचिव बलवीर सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोते मौजूद रहे.

सीटों का बंटवारा हुआ फाइनल
दोनों पार्टियों ने गठबंधन को पक्का करते हुए सीटों का बंटवारा भी कर लिया है. यहाँ भी बहुजन समाज पार्टी ने बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए अपने खाते में 230 सीटों में कुल 178 सीटें हासिल करने में कामयाब रही है. वहीं गोंगपा के खाते में 52 सीटें आई है.
बसपा के प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने बताया, “यह गठबंधन हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया है. और हमारे पूरा विश्वास है कि यह गठबंधन मध्य प्रदेश की जनता की आशाओं पर खरा उतरकर भाजपा और कांग्रेस की लूट से प्रदेश को बचाएगा.”