अलवर: बहुजन समाज पार्टी ने कल राष्ट्रनिर्माता बाबासाहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया और विचार संगोष्ठी करके संगठन समीक्षा करी. जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार बौद्ध जी ने बताया भारतीय संविधान के निर्माता बोधिसत्व भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर बी आर अम्बेड़कर जी का महापरिनिर्वाण दिवस एवं विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम सूर्य नगर मोड़ अभिनंदन रेस्टोरेंट में रखा गया.
इस मौके पर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और पार्टी मूवमेंट को आगे बढ़ाने पर सभी लोगों के साथ चर्चा हुई. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश प्रभारी एडवोकेट रामजीवन बौद्ध जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मा सीताराम गोठवाल जी, मा. ओमप्रकाश सिंघोहीया जी, जिला उपाध्यक्ष जे पी रघवंशी जी, जिला महासचिव अमित पार्षद जी, जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं पंचायत समीति सदस्य हितेश रसगोन जी, रामकुमार गुर्जर जी, जिला सहसंयोजक विमल कुमार जाटव जी ने उपस्थिति दी.
साथ में रामगढ़ विधानसभा प्रभारी चरण सिंह जी, विस अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा जी, विस महासचिव दिनेश बैरवा जी, विस सचिव नरेश गौतम जी नवल जी. तिजारा विधानसभा से विधानसभा प्रभारी जय सिंह जाटव जी, अध्यक्ष सोनू मेघवाल जी, महासचिव विक्रम सिंह मेघवाल जी. बानसूर विधानसभा से प्रभारी प्रभु दयाल चौधरी साहब, अध्यक्ष महेंद्र कुमार आर्य जी, महासचिव रूपेश यादव जी, शहर से विधानसभा अध्यक्ष संदीप कुमार मेघवाल जी, बाबूला बौद्ध जी, महासचिव सचिन कुमार जी, सुषम बौध, जय सिंह बौध, पूनम बौद्ध, विनीत कुमार, धर्मेंद्र, अलवर ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पास्टर जी, महासचिव विक्रम सिंह, सचिव राम सिंह, पूर्व विस अध्यक्ष हरिराम सबलानिया, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल बौद्ध जी. किशनगढ़ विधानसभा से प्रभारी हुकम चंद जाटव जी, पूर्व प्रभारी राहुल खान जी. राजगढ़ विधानसभा प्रभारी दुलीचंद बैरवा जी, कठूमर से जगदीश ठेकेदार जी, आशीष कुमार जी आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और आने वाले समय बहुजन समाज पार्टी के लिए काम करने का आश्वासन दिया.