कांग्रेस पार्टी ने ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ का कैंपेन लॉन्च करके खूब सुर्खियाँ बटोरी थी. लेकिन, इसकी सच्चाई किसी से छिपी नही है.इसी पर मायावती जी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा, “राजस्थान के पंचायतों में लड़कियों की स्टाम्प पैपर पर कर्ज अदाएगी खरीद-फरोख्त सामाजिक व सरकारी व्यवस्था को शर्मसार करने वाली यह अतिदुखद खटना. क्या ‘ लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी व उनकी राज्य सरकार का लड़कियों के प्रति यही असली क्रूर रूप हैं?”
1. राजस्थान के पंचायतों में लड़कियों की स्टाम्प पेेपर पर कर्ज अदाएगी सम्बंधी खरीद-फरोख्त सामाजिक व सरकारी व्यवस्था को शर्मसार करने वाली यह अतिदुःखद घटना। क्या ’लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी व उनकी राज्य सरकार का लड़कियों के प्रति यही असली क्रूर रूप है?
— Mayawati (@Mayawati) October 31, 2022
इस घटना के बाद मायावती जी ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग भी करते हुए इस शर्मसार कर देने वाली घटनाओं पर रोक लगाने की राज्य सरकार से अपील करी है.
उन्होने आगे जोड़ा, “विभिन्न आयोगों द्वारा इस घटना के सम्बंध में स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करना उचित किंतु यह इसका समुचित हल नहीं, बल्कि वहाँ की कांग्रेसी सरकार को दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ इस शर्मनाक घटना पर महिला समाज व राज्य की जनता से भी तुरंत माफी माँगनी चाहिये.”
बता दें इस घटना राजस्थान को पूरे देश में बदनाम करने का काम किया है. इसलिए, राजस्थान की कांग्रेस सरकार को इस घटना से काफी नुकसान हो सकता है.