हां, आप. हम हमेशा नए लेखकों की तलाश में रहते हैं. अगर, आपके पास भी कोई विचार हैं, खबर हैं या बस अपने जज्बात दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं तो दैनिक दस्तक (Dainik Dastak) इस जरूरत को पूरा करेगा. आपको पेशेवर लेखक, पत्रकार या भारी-भरकम डिग्री की भी जरूरत नहीं है. बस, अपने विचारों को डिजिटल स्क्रीन पर उतारने की कला और हुनर आना चाहिए.

हम क्या प्रकाशित करते हैं?
हम 300 से 3000 शब्दों के लेख प्रकाशित करते हैं, और यह बात आपके टॉपिक की मांग और आपकी विशेषज्ञता पर निर्भर रहेगी. आप बहुजन समाज से जुड़े किसी भी मुद्दे पर अपने विचार हमें भेज सकते हैं. लेकिन, आपका लेख कम से कम निम्न मापदंड़ों को जरूर पूर्ण करें:
- लेख खुद का लिखा हुअ असली होना चाहिए और आपके निजी ब्लॉग के अलावा कहीं भी प्रकाशित नही हुआ होना चाहिए. ऐसा पाए जाने पर हम लेख के असली लेखक को उसका क्रेडिट देंगे और आपको दैनिक दस्तक पर लेख प्रकाशित करने से बैन कर देंगे.
- लेख में प्रकाशित प्रत्येक शब्द, वाक्य और राय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे इसलिए, कोई भी दावा या निष्कर्ष करने से पहले अपना पूर्ण शोध और आंकड़ा मिलान कर लें.
- आपका लेख हिंदी भाषा में होना चाहिए और लेख में व्याकरण और भाषाई अशुद्धियों का ध्यान रखें
- लेख में किसी व्यक्ति, समाज, जाति, धर्म, समूह, समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने की सामग्री नहीं हो
- लेख किसी व्यक्ति, परिवार, समाज, जाति, धर्म, समुदाय विशेष के खिलाफ़ गाली-गलौच, अपशब्द आदि सम्मिलित नही होने चाहिए
- बहुजन समाज के अलावा आप राजनीति, अर्थव्यवस्था, देश-दुनिया, खेल, सेहत, मनोरंजन, साहित्य, साइंस, टेक्नोलॉजी, टेलिकॉम जैसे विषयों पर भी लेख भेज सकते हैं.
कुछ जरूरी बातें
दैनिक दस्तक पोर्टल पर अपना लेख भेजने से पहले आप निम्न बातों को जरूर पढ़ लें और ध्यान रखें:
- आपका यह लेख “पाठक-पीठ” श्रेणी में प्रकाशित किया जाएगा. लेकिन, विषय और सामग्री की गुणवत्ता के अनुसार इसे अन्य श्रेणियों में आपके नाम के साथ ही प्रकाशित किया जा सकता है.
- लेख को प्रकाशित करने से संबंधित अंतिम फैंसला दैनिक दस्तक का होगा. हम लेख प्रकाशित करने के लिए बाध्य नही होंगे और ना ही लेख प्रकाशित करने के लिए कोई वायदा अथवा दावा करते हैं.
- लेख पर सर्वाधिकार आपका और दैनिक दस्तक पोर्टल (dainikdastak.co.in) का होगा. लेकिन, दैनिक दस्तक इस लेख पर अतिरिक्त अधिकार भी रखेगा.
- लेख के बदले में आपको किसी भी प्रकार का कोई मानदेय नही दिया जाएगा.
संपादक
दैनिक दस्तक (dainikdastak.co.in)
अंतिम सुधार: 14-10-2022